कानपुर, अप्रैल 15 -- कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग वेटरंस समर लीग फॉर सिग्नेचर कप में कानपुर पैंथर्स ने शमशेर्स को 82 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में कानपुर सुपर जाइंट्स ने कैरेबियन ब्लूस को 63 रन से हराया। जाजमऊ स्थित एसटीआई मैदान पर खेले गए मैच में कानपुर पैंथर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 274 रन बनाए। टीम की ओर से पुष्कर ने शतकीय पारी खेलते हुए 100 रन व मिलंद ने 60 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रकाश पांडे ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में कानपुर शमशेर्स की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 192 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अजीत ने 58 रन व प्रकाश पांडे ने 45 रन बनाए। गेंदबाजी में आकाश, अमर, काका व दीपक को एक-एक सफलता मिली। दूसरे मैच में कानपुर सुपर जाइंट्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाए। टीम की ओर से विश्वास ने 36 रन बनाए। गेंदबाजी...