कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता डॉ. गौरहरि सिंघानिया यूपी टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट वेटरंस क्रिकेट चैम्पियनशिप में 13 मुकाबले खेले गए। जिसमें कानपुर नगर, गोण्डा, गोरखपुर, शाहजहांपुर, कानपुर देहात, मुरादाबाद, महोबा, आगरा, सोनभद्र, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर व बुलंदशहर ने जीत दर्ज की। पहले मैच में महाराजगंज ने बिट्टू श्रीवास्तव के 44 रन और आशीष के 32 रन की मदद से 108 रन बनाए। गोरखपुर से राहुल ने 20 रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी गोरखपुर ने 10.3 ओवर में 110 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीता। टीम की ओर से संकटा ने 44 रन, संदीप ने 17 रन बनाए। गेंदबाजी में अमित को दो विकेट मिले। शाहजहांपुर ने मोहित के 37 रन और इरफान के 34 रन की मदद से 151 रन बनाए। जवाब में लखीमपुर की टीम 123 रन ही बना सकी। इससे शाहजहांपुर ने 28 रन से जीत दर्ज की।...