कानपुर, अप्रैल 19 -- उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ की ओर से चल रही 20वीं अंतर मंडलीय स्टेट फुटबाल चैम्पियन​शिप में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में कानपुर, गोरखपुर, अयोध्या और लखनऊ ने जीत दर्ज की। नवाबगंज ​स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के मैदान पर पहला मैच कानपुर और आगरा के बीच खेला गया। इसमें कानपुर ने एकतरफा खेल का प्रदर्शन करते हुए आगरा को 5-1 से हराया। दूसरा मैच गोरखपुर और झांसी के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर ने झांसी को 2-1 से पराजित किया। तीसरा मैच अयोध्या और चित्रकूट के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम 2-2 स्कोर पर बराबरी पर रही। इससे ट्राई ब्रेकर हुआ, जिसमें अयोध्या ने चित्रकूट को 4-2 से पराजित किया। चौथा मैच लखनऊ और अलीगढ़ के बीच हुआ। जिसमें लखनऊ ने शुरू से दबाव बनाते हुए अलीगढ़ को 3...