कानपुर, दिसम्बर 9 -- रूरा। कस्बे के डेरापुर रोड के रहने वाले सराफा व्यापारी की देर रात कानपुर बाजार कर वापस लौटते समय तिगाई गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रूरा कस्बे के डेरापुर रोड के शिवम सोनी पुत्र गुरुप्रसाद कस्बे में ही सराफा की दुकान किए थे। मंगलवार को सराफा की बाजार करने के लिए सुबह करीब 11 बजे घर से कानपुर के लिए अपनी बाइक से निकले थे। वापस लौटते समय देर रात नौ बजे अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पुर गांव के पास उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें ...