कानपुर, जनवरी 31 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कोहरे में कानपुर-औरैया हाई-वे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार सिकंदरा थाना क्षेत्र के डुबकी की मडैया निवासी एक शटरिंग कारोबारी की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए ।जबकि रनिया में हुई दुर्घटना में घायल एक अन्य बाइक सवार ने भी मेडिकल कालेज लाते समय दम तोड़ दिया।यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित करने के साथ घायलों को हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया । सिकंदरा थाना क्षेत्र के डुबकी की मडैया गांव का रहने वाला तीस वर्षीय शिवम पुत्र राम सिंह शटरिंग का कारोबार किए था। शुक्रवार देर रात वह बाइक से वहीं के रहने वाले सुरेश कुशवाहा व अखिलेश के साथ रनियां जा रहा था।कानपुर-औरैया हाई -वे पर अकबरपुर कोतव...