कानपुर, जनवरी 9 -- कानपुर गोशाला सोसाइटी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में गुरुवार को निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही चुनाव के सम्बंध में आम सभा बुलाकर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। इसके संविधान संशोधन की जिम्मेदारी विधायक सुरेंद्र मैथानी को दी गई। इसे अगली बैठक में रखा जाएगा। गैंजेज क्लब में हुई बैठक में अध्यक्षता कर रहे तिलकराज शर्मा अध्यक्ष ने कहा कि गो सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। यह भी निर्णय लिया गया कि आन्ध्र प्रदेश के चित्तूर से पुंगनूर छोटी गाय मंगाकर गौ संवर्धन का कार्य किया जाएगा। इससे गायों के नस्ल में सुधार किया जा सकेगा। कानपुर कपड़ा कमेटी में पुनः निर्वाचित होने पर काशीप्रसाद शर्मा व श्रीकृष्ण गुप्त बब्बू को सम्मानित किया गया। सुरेश गुप्ता ने जमीनों में हो रहे कब्जों के सम्बंध में जानकारी दी। संस्था के लीगल एडवाइजर एडवोकेट धर्मेन्द्र...