कानपुर, फरवरी 28 -- कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से चल रही प्रदेशीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कानपुर और सहारनपुर के बीच शुक्रवार को खेला गया। इसमें सहारनपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर को 3-0 से हराकर खिताब जीता। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि नगर आयुक्त सुधीर कुमार, विशिष्ट अतिथि कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि खेल में हिस्सा लेना जरूरी है। हर युवा को किसी न किसी खेल में प्रतिभाग जरूर करना चाहिए। इस मौके पर हॉकी एसोसिएशन के टीपी सिंह, स्टेनली ब्राउन, शाहिद खां आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...