कानपुर, अक्टूबर 31 -- 159 सीएनजी बसें रोडवेज की चल रही थीं अभी तक रूटों पर 31 अक्तूबर को कांट्रैक्ट खत्म हुआ, चालकों की ड्यूटी भी खत्म कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में आमजनों के लिए शुरू की गई रोडवेज की सीएनजी बस सेवा ने अलविदा कह दिया। इन बसों की आयु यानी कि 15 साल पूरी होने पर नई सीएनजी सिटी बसें बेड़े में शामिल नहीं हुई तो बिल्हौर, घाटमपुर, फतेहपुर, माती सहित 22 रूटों की सीएनजी सिटी बस सेवाएं बंद हो गईं। रोडवेज के 18 कर्मचारियों को तो दूसरे डिपो में समायोजित कर दिया गया पर इन बसों का चालन करने वाले अधिकतर चालक पैदल हो गए। वजह यह रही कि चालक श्यामा एंड श्यामा कंपनी के थे। कंपनी का 31 अक्तूबर को कांट्रैक्ट खत्म हुआ तो चालकों की ड्यूटी भी चली गई। चरणवार दम तोड़ रही थी सीएनजी बस सेवा पिछले साल तक रोडवेज की सीएनजी बसें चरणवार बंद हो रही थी...