कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता कानपुर-उन्नाव के बीच चल रहे 250 विक्रम टेंपो के परमिट आटो में हस्तांतरित होंगे। बशर्ते लखनऊ में आरटीए बैठक में कानपुर में हुए फैसले के आधार पर काउंटर साइन कराना होगा। सब कुछ सही रहा तो दीवाली के पहले विक्रम टेंपो के परमिट आटो में कंवर्ट कराने के आवेदन लेने शुरू हो जाएंगे। कानपुर-उन्नाव रूट पर चलने वाले 250 विक्रम टेंपो में से 125 आरटीओ कानपुर से इतने ही परमिट आरटीओ उन्नाव से जारी हैं। उन्नाव आरटीओ का विभाग लखनऊ परिवहन से संबद्ध है। विक्रम टेंपो को आटो परमिट में तब्दील करने का प्रस्ताव टेंपो टैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल पुरी के प्रत्यावेदन पर किया था। इस मामले को सपा विधायक मो. हसन रूमी ने सदन में नियम 151 के तहत उठाया था। आरटीए की दो दिन पहले हुई बैठक में कानपुर से जारी परमिट को हस...