दरभंगा, दिसम्बर 6 -- दरभंगा। ईएनटी चिकित्सकों के तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस के पहले दिन शुक्रवार की बेंगलुरु से आए डॉ. बिजेंद्र और कोल्हापुर से आए डॉ. कुलकर्णी के नेतृत्व में कई कठिन सर्जरी की गई। इनमें राइनोप्लास्टी, कोलेस्टियाटोमा आदि शामिल थीं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि राइनोप्लास्टी ऐसी सर्जरी है जिसमें नाक का आकार और नाक के अंदर की तिरछी हड्डी (सेप्टम) दोनों को एक साथ ठीक किया जाता है। यह सर्जरी न सिर्फ सांस लेने में सुधार करती है बल्कि नाक को संतुलित और आकर्षक आकार भी देती है। कोलेस्टियाटोमा कान के बीच वाले हिस्से (मिडिल ईयर) में बनने वाली त्वचा की असामान्य थैली या गांठ होती है। यह कोई कैंसर नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे बढ़कर कान की हड्डियों को नुकसान पहुंचा सकती है और सुनने की क्षमता कम कर सकती है। कोलेस्टियाटोमा एक गंभीर लेकिन पूरी तर...