दरभंगा, अगस्त 25 -- दरभंगा। बिहार-झारखंड एओआईसीओएन 2025 प्री कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप में रविवार को हैदराबाद से ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. जीवे एस राव ने कहा कि शरीर के अंगों में कान, नाक और गला काफी सेंसिटिव होता है। इस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। जीएमसीएच में वर्कशॉप का आयोजन मिथिलांचल ईएनटी एसोसिएशन की ओर से किया गया था। राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली के ईएनटी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार मांझी ने बताया कि नवजात में जन्मजात बहरेपन की बीमारी बढ़ रही है। माता-पिता को बच्चे के बचपन से ही इस पर ध्यान देना चाहिए। मिथिलांचल ईएनटी एसोसिएशन के ऑर्गेनाइज चेयरमैन डॉ. रिजवान अहमद ने कहा कि बच्चा सुनेगा नहीं तो उसे बोलने में भी कठिनाई होगी। आपका बच्चा कुछ नहीं बोल रहा है तो माता-पिता को सतर्क हो जाना चाहिए। मिथिलांचल ईएनटी एसोसिएशन के ऑर्गेन...