गौरीगंज, फरवरी 27 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता कादूनाला-थौरी मार्ग पर स्थित रेलवे अंडरपास में बनी जल निकासी नाली पर लगी लोहे की जाली लंबे समय से टूटी पड़ी है। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण यह समस्या बनी हुई है, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है। जगह-जगह जाली के स्थान पर मिट्टी भरकर अस्थायी व्यवस्था की गई है, लेकिन इससे वाहन चालकों और राहगीरों को खतरा बना हुआ है। बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न होने से राहगीरों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाली टूटने के कारण नाली भी जाम हो रही है, जिससे जल निकासी बाधित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका न रहे और जलभराव से राहत मिल सके। प्रशासन से मांग है कि इस जाली की मरम्मत कराकर आवागमन को सुगम बनाया जाए।

हिंदी ...