गौरीगंज, अगस्त 20 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता क्षेत्र के कादूनाला के पास स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर से फैल रही दुर्गंध लोगों के लिए न केवल परेशानी का सबब बन गयी है बल्कि इससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ा है। उसके आसपास अपना व्यवसाय करने वालों की मानें तो एमआरएफ सेंटर पर कूड़े का सही निस्तारण नहीं हो रहा, जिससे स्वास्थ्य खतरे के साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। क्षेत्रवासी इस सम्बंध में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समुचित कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से नियमित सैनिटाइजेशन और कूड़े के सही निस्तारण की मांग की है ताकि बदबू व मच्छरों से राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...