जौनपुर, जुलाई 29 -- जफराबाद। सिरकोनी ब्लाक के शाहबड़ेपुर विद्युत उपकेंद्र के कादीपुर गांव में फीडर पर तैनात एसएसओ पर हमले के बाद से आज तक ट्रांसफार्मर नहीं लग सका है। जला हुआ ट्रांसफार्मर जस का तस खम्भे पर पड़ा हुआ है। कादीपुर गांव में बीते 17 जुलाई को लगा हुआ ट्रांसफार्मर जल गया था। इसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मिलकर नया ट्रांसफार्मर मंगाकर 22 तारीख को लगवाया। सप्लाई चालू करते ही वह जल गया। रात में जब फीडर के एसएसओ इरफान उर्फ शेरू ड्यूटी पर तैनात थे तो कुछ लोगों ने उन पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इससे उन्हें काफी चोट आई। इस मामले में जफराबाद कस्बा के नासही मोहल्ला निवासी एसएसओ इरफान खान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कादीपुर गांव के सीपी चौहान, हरगोविंद तथा शत्रुघ्न सिंह और 25-30 अन्य लोगों ने रात में फीडर पर पह...