सुल्तानपुर, जून 13 -- कादीपुर, संवाददाता। कादीपुर खुर्द गांव में पुरानी रंजिश में गुरुवार को दो पक्षों में मारापीट के दौरान 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। भानमती पत्नी जयराम एवं मोनी पत्नी प्रकाश से जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। गुरूवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे विपक्षी लाठी डंडा एवं कुल्हाड़ी लेकर भानमती के घर पर आए और गाली गलौज देने लगे। आरोप है कि मना करने पर विपक्षियों ने लाठी डंडे एवं कुल्हाड़ी से मारा पीटा। जिससे भानमती उनके पति जयराम, कलेसर, सुनील, अरविंद, सुशील, शनि, अनिल, माधुरी एवं सोनी को काफी चोट आई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही सल्तन्ती, रामप्रकाश, दीपक, प्रवेश एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध पुलिस केस दर्ज कर लिया है। उधर, दूसरे पक्ष के मोनी का आरोप है कि विप...