सुल्तानपुर, मार्च 11 -- कादीपुर। एसडीएम कादीपुर के विरुद्ध कोर्ट बहिष्कार जारी है। अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि अब एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कुमार हर्ष से मिलकर एसडीएम की गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। साथ तहसील परिसर में एक बैनर लगाएगा,जो यह संकेत करेगा,एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार किया जा रहा है। सोमवार को बार कार्यकारिणी और कुछ पूर्व अध्यक्षों की बैठक दिनेश प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। इसमें काफी विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि 27 फरवरी से चल रहे बहिष्कार के बावजूद एसडीएम की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। इसलिए एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार जारी रखते हुए शेष अदालतों पर काम होता रहे, इनकी कमियां जिसके कारण गतिरोध पैदा हुआ है उसे लिखित रूप में डीएम को दिया जाय। बैठक में राम मिलन तिवारी, भुवनेश्वरी दत्त त्रिपाठी, जयशंकर त...