बदायूं, नवम्बर 17 -- कादरचौक, संवाददाता। कस्बे में राधाकांत मंदिर के मैदान में लगे एक कंपनी के मोबाइल टावर एवं नजदीक में पेड़ पर बड़ी संख्या में झुंड के साथ गिद्ध देखे गये हैं। गिद्ध देखे जाने की खबर लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी है। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि के लिए फोटोग्राफ एक्सपर्ट को भेज दिये हैं, स्थानीय वन अधिकारियों ने देखे गये पक्षी गिद्ध जैसे ही प्रतीत होते बताये हैं। गिद्ध विलुप्त हो चुके हैं, लेकिन लंबे समय बाद गिद्ध कादरचौक में देखे गये हैं, जो कि वन विभाग के लिए शुभ संकेत है। कादरचौक में मोबाइल टॉवर लगा है, जिस पर अचानक से गिद्ध झुंड के साथ देखे गये हैं। स्थानीय लोगों ने गिद्ध के झुंड के फोटो लेकर वन विभाग के अधिकारियों को भेजे हैं। टावर की ऊंचाई काफी है ऐसे में फोटो ज्यादा स्प्ष्ट नहीं है। वन क्षेत्रा...