बदायूं, जुलाई 31 -- कादरचौक। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कादरचौक की ओर से कांवड़ यात्रा ककोडा से कादरगंज घाट होते हुए पटना देवकली मंदिर शाहजहांपुर के लिए गई है। भगवान भोले की जयजय कार करते हुए कांवड़िया निकले हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ता शिव की भक्ति में झूमते हुए निकले हैं। जिसमें दिव्यम मिश्र ने बताया कादरगंज घाट से जल भरकर पटना देवकली शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। जेमडी डीजे दिल्ली के साथ कांवड़िया निकले हैं। प्रखण्ड मंत्री विहिप करन सिंह भदौरिया, अध्यक्ष मनोज राघव, अनुज, अतुल शाक्य, जैतांसु सारस्वत, गौरव सिंह भदौरिया, राहुल शाक्य, शिव प्रताप सिंह, बॉबी ठाकुर, दिनेश गुप्ता, महेंद्र शाक्य, अश्वनी गुप्ता, कल्लू कश्यप आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...