रांची, जून 6 -- खूंटी, संवाददाता। मारंगहादा थाना क्षेत्र के कातूत गांव में शुक्रवार की सुबह डोभा से एक शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान अड़की थाना क्षेत्र के बगड़ी निवासी सुंदर नायक के रूप में की गयी है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि डोभा में डूबने से उसकी मौत हुई है, लेक़िन उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार अड़की थाना क्षेत्र के बगड़ी निवासी सुंदर नायक मारंगहादा थाना क्षेत्र के कातूत गांव स्थित अपना ससुराल आया हुआ था। जहां वह गुरुवार को नित्य क्रिया के लिए डोभा गया था। इसी क्रम में डोभा में गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गयी। हालांकि उसके परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। इस संबंध में परिजनों ने मारंगहादा थाना में लिखित आवेदन देकर जांच करने की मांग की है। इध...