कौशाम्बी, जुलाई 22 -- जून में नलकूप पर हुए कातिलाना हमले के आरोपी सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है। रंजिश में आरोपियों ने नलकूप में किसान को जान से मारने की कोशिश की थी। पइंसा थाना के थोन निवासी वशिष्ठ नारायण मिश्र 11 जून की रात को अपने नलकूप में सो रहे थे। आधी रात को गांव के ही बचोली मिश्रा ने अपने भाई राजकुमार मिश्रा पुत्रगण आनन्द मिश्रा के साथ वशिष्ठ नारायण मिश्र पर हमला बोल दिया था। प्राणघातक हमला किया गया था। इससे किसान की हालत गंभीर हो गई थी। शोर मचने पर आरोपी भाग निकले थे। पइंसा थाना पुलिस ने 14 जून को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोप सगे भाई गांव के बाहर खेत में झोपड़ी के नीचे हैं। पुलिस ने घेराबंद कर दोनों को पकड़ लिया।...