वाराणसी, जुलाई 22 -- वाराणसी। लखनऊ के चौक स्टेडियम में दो दिवसीय नेशनल लेवल फेडरेशन कप कराटे प्रतियोगिता का समापन हो गया। इमसें वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे अकादमी के 26 खिलाड़ियों ने चीफ कोच दिलीप सैनी के नेतृत्व में काता और कुमिते में 14 स्वर्ण के साथ 37 पदक जीते। स्वर्ण पदक पर रितिका यादव, चंद्रभान मिश्रा, शिवाय कुशवाहा, हर्षिता जायसवाल, यशस्वी मिश्रा, शीतल सिंह चौहान, अनंत मौर्य, राजवीर सिंह, अनुराग यादव, आस्था कुमारी, अभिषेक चौहान, अंशिका मिश्रा, आयुषी मौर्या, आशुतोष मिश्रा ने कब्जा जमाया। जबकि, रजत पदक आंचल पाल, अंजली शर्मा, वेदिका सैनी, अवंतिका सिंह, सूर्यांश यादव, अमन शर्मा, कार्तिकेय मिश्रा ने जीते। देवेश विश्वकर्मा, रामेश्वरम, आकाश कुमार, प्रिंस के साथ खुशी यादव कांस्य पदकधारी बनी। राज्यसंघ के महासचिव जसपाल सिंह ने विजेताओं को बधा...