कटिहार, जून 30 -- बरारी, संवाद सूत्र अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लखा ने रविवार को बरारी प्रखंड के काढ़ागोला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। मौके पर लोगों ने काढ़ागोला स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर शुद्ध पेय की व्यवस्था कराने तथा डाक काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर अवध असम ट्रेन, सीमांचल एक्सप्रेस, जम्मूतवी, अमरनाथ ट्रेन के ठहराव की मांग किया। साथ ही प्लेटफार्म नम्बर एक और प्लेटफोर्म नम्बर दो और तीन पर सीसी कैमरा लगाने और स्थाई रूप से आरपीएफ कैंप लगाने की मांग किया है। बिहार सरकार अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार लखविन्दर सिंह लखा ने आश्वासन देते हुए कहा कि काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के विकास के लिए और ट्रेन ठहराव कराने के लिए रेल मंत्री मुलाकात करेंगे। उन्होने कहा कि मैं इसके लिए अथक प्रयास करूंगा। मौके पर शनिन्दर सिंह, प्रदीप सिंह,...