बागपत, जुलाई 26 -- जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर सीएमओ डा. तीरथ लाल ने शुक्रवार को काठा गांव में नेत्र जांच शिविर लगाया। इसमें डा. विकास की टीम ने करीब 105 ग्रामीणों के नेत्रों की जांच की। उपचार दिया गया। पांच ग्रामीणों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित किया गया। टीम में सीनियर आई टेक्निशियन अरविंद नरूला, सीएचओ रेमन, एएनएम कौशल, शिवसरन, नफीस खान आदि शामिल रहे। 25बाग102- काठा में नेत्र जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम काठा में 105 ग्रामीणों की हुई नेत्र जांच खेकड़ा। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर सीएमओ डा. तीरथ लाल ने शुक्रवार को काठा गांव में नेत्र जांच शिविर लगाया। इसमें डा. विकास की टीम ने करीब 105 ग्रामीणों के नेत्रों की जांच की। उपचार दिया गया। पांच ग्रामीणों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित किया गया। टीम में सीनियर आई टे...