हल्द्वानी, अगस्त 7 -- हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को लखनऊ-गोरखपुर के बीच स्थित नयागांव स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया है। इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13019) नयागांव स्टेशन पर सुबह 11:33 बजे पहुंचेगी और 11:35 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि, यही ट्रेन संख्या 13020 शाम 6:18 बजे पहुंचेगी और 6:20 बजे रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...