हल्द्वानी, अगस्त 7 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम में काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) गणेश पंत ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने सहायक महाप्रबंधक से काठगोदाम डिपो की दो वाल्वो बसें ऑनलाइन करने, डग्गामारी रोकने, कर्मचारियों के साथ आपसी मेलजोल से निगम की आय बढ़ाने पर चर्चा की। सहायक महाप्रबंधक पंत ने यूनियन को भरोसा दिया कि सभी से मिलजुलकर निगम हित में कार्य करेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष आनंद बिष्ट, शाखा अध्यक्ष मनोज भट्ट, शाखा मंत्री शशिकांत गौतम, कैलाश कांडपाल, रेहान अली, जहांगीर खां आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...