भागलपुर, मई 12 -- कहलगांव प्रखंड के सिया गांव में सरकारी पुरानी पोखर के पटल पर लगे आम और कटहल के लगभग आधा दर्जन विशाल पेड़ों की अवैध कटाई कर दी गई है। रविवार को अंचल प्रशासन और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अंचल प्रशासन ने बताया कि काटे गए सभी पेड़ सरकारी पोखर के पटल पर लगे सरकारी पेड़ थे। वन विभाग की टीम ने काटे गए पेड़ों की लकड़ियों और टहनियों की माप कर उन्हें जब्त कर लिया। छानबीन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ये पेड़ लगभग 50 साल पुराने थे और पंचायत के एक रसूखदार व्यक्ति ने इनकी कटाई करवाई। हालांकि, आम लोग इस बारे में खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। अंचल अधिकारी सुप्रिया ने बताया कि काटे गए सभी पेड़ सरकारी जमीन पर थे और इस मामले में वन विभाग को कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है। वन विभाग के फॉरेस्टर विजय कु...