बरेली, जून 27 -- भाखड़ा नदी पुल पर एनएचआई द्वारा रोड की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। बिना अवरोधक लगाए काटी रोड को ऐसी ही छोड़ दिया। रोड के काटे हिस्से में सरियां दिख रही हैं । गुरुवार को 4.30 बजे रामपुर से बरेली की ओर आ रही कार के चालक ने आगे गड्ढा देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए। जिससे पीछे से आ रही बाइक कार में घुस गई। जिससे बाइक सवार जख्मी हो गया। कार में महिला मरीज थी। कार में बैठे लोग भी चोटिल हो गए। रोड से निकल रहे छात्र असद अंसारी व व्यापारी प्रेमपाल गंगवार ने राहगीरों की मदद से घायलों केा अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...