रुडकी, अप्रैल 27 -- कटान के लिए ले जाए जा रहे एक गोवंशीय पशु को पुलिस ने बचा लिया। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। शनिवार रात गश्त कर रही लक्सर पुलिस की टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि मखियाली कलां गांव के पास एक पॉपुलर के खेत में कुछ लोग गोवंशीय पशु को काटने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और एक गोवंशीय पशु को पेड़ से बांधकर काटने की तैयारी कर रहे आरोपी लक्सर के जैनपुर मतलूबपुरा निवासी गुलशेर उर्फ काले पुत्र खलील को पकड़ लिया। जबकि पुलिस को देखकर इसके तीन साथी सहबास पुत्र उलफत, अनीस पुत्र जाहिद तथा सूलेमान उर्फ आडवानी पुत्र रहम इलाही निवासीगण जैनपुर मतलूबपुरा वहां से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...