अलीगढ़, सितम्बर 21 -- अलीगढ़ जिले में क्वार्सी क्षेत्र की एक महिला जीएसटी अधिकारी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि ससुराली उस पर रिश्वत लेने का दबाव बना रहे हैं। पति ने उसे धमकी देते हुए कहा कि उसे तेरहवी मंजिल से नीचे फेंक दूंगा या फिर काट के फ्रिज में भी स्टोर कर सकता हूं। इसे लेकर महिला भयभीत है। मामले में पुलिस ने महिला थाने में पति व सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्वार्सी क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली महिला जीएसटी विभाग में अधिकारी हैं। 26 नवंबर 2024 को उनकी शादी नोएडा निवासी सिद्धार्थ के साथ हुआ था। सिद्धार्थ दिल्ली में एक टेलीकॉम कंपनी में डिप्टी मैनेजर है। सिद्धार्थ अपने नौकर मुकेश के साथ 15 साल से नोएडा में रह रहे हैं। महिला के अनुसार शादी के बाद एक दिसंबर 2024 को पूरा परिवा...