नई दिल्ली, जुलाई 7 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल महज 11 साल की थीं जब वह अपनी एक दोस्त के साथ बोर्डिंग स्कूल से भाग गई थीं। वजह थी उनकी नानी के साथ उनका बहुत ज्यादा लगाव। एक्ट्रेस ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे मुंबई से काफी दूर रहने के बावजूद वह अपनी नानी से मिलने के लिए स्कूल से भाग गई थीं। काजोल ने बताया कि उनके घर में चार पीढ़ियों की औरतें रहा करती थीं। उनकी परदादी, उनकी दादी, उनकी मां और वो खुद। उन सभी के बीच बहुत गहरा लगाव था। काजोल का उनकी मां के साथ इमोशनल कनेक्शन फैंस जानते हैं, लेकिन उनकी नानी के बारे में क्या यह किस्सा आपको पता है?दोस्त के साथ मिलकर बनाया था भागने का प्लान काजोल तब पढ़ाई के लिए मुंबई से 5 घंटे की दूरी पर स्थित पंचगनी में रह रही थीं। काजोल ने 'द लल्लनटॉप' के साथ बातचीत में बताया, "मुझे पता चला की मेरी ...