नई दिल्ली, जुलाई 22 -- काजोल और ट्विंकल खन्ना ने अनाउंस किया कि दोनों शो लेकर आ रहे हैं जिसकी होस्ट दोनों एक्ट्रेसेस हैं। दोनों पहली बार किसी शो में साथ काम करने वाली हैं। इस पोस्ट से फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन अक्षय कुमार डर गए हैं। जी हां, ट्विंकल के पति और स्टार अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि वह सोच भी नहीं सकते कि शो में क्या हंगामे होने वाले हैं।क्या बोले अक्षय दरअसल, अक्षय ने लिखा, 'पहले ही डर गया हूं इन दोनों को पोस्टर में साथ देखकर, शो में क्या भगदड़ होने वाली है सोच भी नहीं सकता।' अक्षय ने फिर दोनों एक्ट्रेसेस को भी टैग किया हुआ है। अभी अजय का कोई रिएक्शन नहीं आया तो देखते हैं अजय क्या बोलते हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह खुद शो का हिस्सा होंगे या नहीं। वैसे बता दें कि फैंस ने जरूर डिमांड की है कि दोन...