गिरडीह, दिसम्बर 22 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के काजीमगहा में माले नेता असगर अली ने अपने आवासीय कार्यालय में पंचायत के गरीबों, मजलूमों के बीच आपने सहयोगियों के साथ कम्बल वितरण किया। बतला दें कि मगहाकला पंचायत प्रखंड मुख्यालय के एक किलोमीटर की दूरी पर है बावजूद सरकार के द्वारा आए कम्बल मामले में स्थानीय प्रतिनिधियों की चुप्पी को देखते हुए असगर अली ने अपने निजी खर्च से कम्बल मंगवाकर कम्बल वितरण किया। मौके पर असगर अली ने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ी इबादत है। असगर अली ने अपने निजी खर्च से कंबल मंगवाकर वितरित किए। कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता जमाल ख़ान, समाजिक कार्यकर्ता आज़मी आलम, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता फरीद आलम, नुरुल्लाह सिद्दीकी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...