बक्सर, मई 14 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। काजीपुर निवासी तनवीर हसन अंसारी की बाइक सोमवार की सुबह घर के सामने से चोरी हो गई थी। पीड़ित ने लिखित आवेदन देकर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार काजीपुर से चोरी गई बाइक बिहिया बाजार से पुलिस ने जब्त कर ली है। बाइक चोर की पहचान काजीपुर निवासी विकास चौधरी के रूप मे हुई है। बाइक चोरी करने के बाद आरोपित बिहिया बाजार में बाइक बेचने की फिराक में था। तभी लोगों को शक हुआ कि बाइक चोरी की है। स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ कर तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच चोरी की बाइक सहित चोर को दबोच ली। बिहिया पुलिस ने इसकी सूचना सिमरी पुलिस को दी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...