मुरादाबाद, जुलाई 12 -- अगवानपुर। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के गांव काजीपुरा रेलवे फाटक के पास शनिवार की सुबह संजय कुमार (40) की ट्रेन से काटकर मौत हो गई। घटना के दौरान युवक मॉर्निगवाक कर रहा था। ग्राम जमालपुर थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर निवासी संजय कुमार(40)पुत्र ठाकुर हाली में सिविल लाइंस थाने के हरथला प्रीतबिहार निवासी बहनोई जसपाल के यहां 15 साल से रह रहे थे। उन्होंने शादी नहीं की थी। संजय अपनी बहन बहनोई के परिवार के साथ में रहते थे। भांजे अंकित के मुताबिक संजय को मॉर्निगवाक पर जाने की आदत थी। शनिवार को रोड की तरफ नहीं जाकर हरथला रेलवे स्टेशन से अगवानपुर की ओर रेलवे लाइनों पर निकल गए। बताया कि काजीपुरा रेलवे फाटक के पास से सहारनपुर की ओर से आने वाली ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनकर संजय दूसरे ट्रैक पर गए तो मुरादाबाद की तरफ से आने वाली ट्रेन की ...