अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- दुलहूपुर। जलालपुर नगर के काजीपुरा मुहल्ले के फैजान ग्राउंड पर सोमवार को कदीमी जश्न ईद मिलादुन्नबी व जश्ने गौसुलवरा का आयोजन किया गया है। निजामी ब्रदर्स की जानिब से गुजिश्ता कई सालों से आयोजित होने वाले जश्न की भव्यता के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आयोजक मंडल के हकीम अजमल निजामी ने बताया कि कार्यक्रम में देवा शरीफ लालापुर के सज्जादानशीन मोलना सैयद मो.फारुक मुख्य अतिथि के रूप के मौजूद होंगे। जबकि फाजिले बगदाद मौलाना मुखतारुलहसन की खास तकरीर होगी। साथ ही मुल्क के मशहूर शायर वाहिद अंसारी मालेगांव, हामिद रजा, सकलैन वजाहत व शमशुलहुदा जैसे बड़े शायर अपना कलाम पेश करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अकरम जलालपुरी व सदारत मुफ्ती इमादुद्दीन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...