अलीगढ़, मई 18 -- फोटो.. अलीगढ़। काजीपाड़ा में सबमर्सिबल की मोटर खराब होने से शनिवार को लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ा। मोटर सही कराने के लिए नगर निगम के एई पुष्पेंद्र सिंह को कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल के प्रतिनिधि ब्रजेश शर्मा मोहल्ले के लोगों के साथ पहुंचे। जलकल विभाग के एई को ज्ञापन सौंपा। कहा कि काजीपाड़ा में लोग गर्मी में बूंदबूंद को तरस रहे हैं। समाधान कराने की मांग की। काजीपाड़ा के शादाब फजल ने बताया कि मोहल्ले में हैंडपंप भी सही नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...