गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर के स्थानीय होटल में शनिवार को जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन की महिलाओं ने सतरंगी तीज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान तीज क्वीन प्रतियोगिता का खिताब जेसीरेट काजल को मिला। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. सुरीता करीम और विशिष्ठ अतिथि विनीता डिडवानिया, एकता रूंगटा और मधु सर्राफ रहीं। मौके पर संस्था की चेयरपर्सन जेसीरेट रश्मि अग्रवाल, सेक्रेटरी जेसीरेट तान्या जैसवाल, संयोजक जेसीरेट वंदना, जेसीरेट अर्चना, जेसीरेट अंकिता, पूर्व चेयरपर्सन विनीता डिडवानिया, रुचि लीलारिया, प्रीति अग्रवाल, मधु कमानी, रचिता जगनानी, पूजा गोयल, स्मृति जिंदल व अन्य महिलाएं मौजूद रहीं। यह जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी जेसी अभिनव अग्रवाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...