उत्तरकाशी, मई 10 -- मोरी पुलिस ने काजल काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 वन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह चारों तस्कर मोरी के जंगलों से लकड़ी लाकर सहारनपुर क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे। मामले में पुलिस ने चारों तस्करों को बरामद लकड़ी के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग के सुपुर्द किया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को एक कार नैटवाड़ से मोरी की ओर आ रही थी। इसी दौरान छिवाड़ा खड्ड के पास चैकिंग कर रही मोरी पुलिस ने कार को रोका और उसकी चैकिंग की। जिसमें पुलिस को वाहन में बैठे उवेश पुत्र दिलशाद, हरक बहादुर पुत्र पदम बहादुर, धनराज बुद्धा पुत्र हरक बुद्धा तथा देवराज पुत्र चन्द्र बहादुर हाल निवासी हाल नालापट्टी सहारनपुर की तालाशी करने पर वाहन से 332 नग प्रतिबंधित काजल काठ की कटोरेनुमा लकड़ी के...