वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रदेशस्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुवार से हुई। कुल 18 मंडल, दो छात्रावास के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 100 मीटर फर्राटा रेस में वाराणसी की काजल तथा बाधा दौड़ में खुशी अव्व्ल रहीं। बालकों में 100 मीटर रेस में बस्ती के रामकेश प्रथम, सहारनपुर के अरनव शर्मा द्वितीय, वाराणसी के प्रेम कुमार राम तृतीय रहे। 400 मीटर में गोरखपुर के उमेश, वाराणसी के अमित यादव, पवन कुमार, 800 मीटर रेस में लखनऊ के शिवकुमार निषाद, देवीपाटन के किशन लाल, बरेली के नितिक कुमार, शॉटपुट में प्रयागराज के यदुजीत यादव, गोरखपुर के रितेश यादव, अलीगढ़ के तपन शिकरवन, ऊंची कूद में मेरठ के प्रियांशु, आगरा के रजत कुमार, मेरठ के सत्यम, 110 मीटर बाधा दौड़ में प्रयागराज के गुरुदत्त रिछारिय...