संतकबीरनगर, फरवरी 26 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के भरपुरवा में मदरसे को लेकर हुए विवाद में सुलह भले हुआ था,लेकिन आरोपी पक्ष के मन में आग सुलग रही थी। जिसका नतीजा रहा कि हासिम को जान गंवानी पड़ गई। इस बात की चर्चा जिला अस्पताल से लेकर भरपुरवा गांव तक लोगों की जुबां पर था। वहीं दूसरी तरफ आंखों के सामने बेटे की पिटाई से हुई मौत की घटना का दर्द पीड़ित पिता बयां कर फफक पड़े। भरपुरवा गांव में स्थित मदरसा अरबिया अहले सुन्नत बरकात को नाजिम अली के जरिए ग्रामवासियों की सहमति से चलाया जाता था। मदरसा चलाए जाने का विरोध हासिम, मैनुल्लाह, तफजूल आदि करते थे। इसी बात को लेकर 8 नवंबर को दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। एक पक्ष के अब्दुल सहन पुत्र मुस्तफा ने नाजिम खान, साकिर अली,शमीम और पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि ...