प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- सड़कों को कागजों पर बनाने का खेल जाती है। अल्ल्लापुर में 80 फीट रोड से डांडिया तक की सड़क को लोक निर्माण विभाग ने कागजों पर बना दिया। इस बार महाकुम्भ में भी सड़क नहीं बनी। पार्षद शिवसेवक सिंह ने इसकी शिकायत की तो पहले अफसरों ने सड़क बनी होने की बात कही और कागज दिखाकर अपना पल्ला झाड़ लिया। जब उन्होंने मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल से इसकी शिकायत की तो उन्होंने जांच के निर्देश दिए। मंडलायुक्त के निर्देश पर जांच को टीम पहुंची तो सड़क को ध्वस्त ही पाया। पार्षद शिव सेवक सिंह ने अल्लापुर में 80 फीट रोड के मामले को उठाया। महाकुम्भ में जब सड़क नहीं बनी तो माना गया कि शायद समय कम होगा। बाद में इसे बनाया जाएगा। लेकिन एक-एक कर महाकुम्भ बीते कई महीने बीत गए तो उन्होंने पहले लोक निर्माण विभाग में इसके बारे में कहा। लेकिन किसी ने नह...