वाराणसी, दिसम्बर 19 -- सेवापुरी-वाराणसी हिटी। कोईलार गांव निवासी राम बुझारत आठ महीने से कॉमर्शियल विद्युत कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं। कागज पर कनेक्शन हो गया, बिल भी आने लगा लेकिन मौके पर सब हवा हवाई है। आरोप है कि अफसर कनेक्शन जोड़ने के नाम पर सुविधा शुल्क मांग रहे हैं। राम बुझारत ने बताया कि तीन किलो वॉट के कॉमर्शियल कनेक्शन के लिए मई 2025 में आवेदन किया था। कनेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा कर दिया। तीन दिन बाद शुभम गुप्ता एवं श्रीराम पटेल नामक कर्मचारी सर्वे के लिए उनके घर पहुंचे। कहा कि ट्रांसफार्मर से दूरी अधिक है, लिहाजा ट्रांसफार्मर भी लगाना पड़ेगा। उसके लिए Rs.6000 अलग से देने होंगे। राम बुझारत उन्हें Rs.5000 का भुगतान भी कर दिया लेकिन केबल नहीं जोड़ा गया। कागज पर कनेक्शन चालू कर दिया गया। इसकी ...