देवघर, मार्च 13 -- देवघर, प्रतिनिधि।नगर थाना के महज 50 मीटर दूर अवस्थित महिला थाना गेट के सामने युकों बैंक गेट के पास से एक वृद्ध को दो अज्ञात युवकों ने मंगलवार को ठगी का शिकार बना लिया। पीड़ित 70 वर्षीय नरेश मंडल जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद वृद्ध अपने घर गिधनी चले गए। पुत्र को मामले के बारे में बताया, उसके बाद पिता-पुत्र थाना पहुंचे व मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची व छानबीन शुरू की। दोनों आरोपियों की फोटो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पीड़ित वृद्ध ने बताया की वह बीमारियों से ग्रसित हैं। इलाज के लिए रुपए निकालने युको बैंक, देवघर शाखा आए थे। अपराह्न करीबन 1 बजे रुपए निकासी की। रुपए निकालने के वक्त बैंक के कैशियर ने बैंक के अंदर कटा-फटा नोट देख लेने की बात ...