बहराइच, मई 11 -- रुपईडीहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीहा में जन आरोग्य मेला कागजों पर चला। यहां तैनात डॉ रजनी गुप्ता ने मरीजों की जांच की। डॉ गुप्ता ने बताया कि रामू कश्यप व श्यामू को बुखार था। उनका इलाज कर दवा दी गयी। 5/6 महीने से फार्मासिस्ट चंद्रशेखर मिश्र के तबादले के बाद यह पद खाली चल रहा है। यही नहीं एक डॉक्टर यहां के इंचार्ज हैं। वे 3 दिन बाबागंज व 3 दिन रुपईडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बैठते हैं। आयुर्वेद व होम्योपैथी के दोनों अस्पतालों पर ताले बंद थे। नर्स संगीता रावत, वार्ड बॉय पवन कुमार, एएनएम मीना पटेल व शकुंतला वर्मा ने मरीजों के पंजीकरण, जांच व दवा वितरण में सहयोग किया। विभाग की यह जन आरोग्य मेले की योजना धराशायी नजर आयी। जबकि क्षेत्र के प्राइवेट चिकित्सकों के यहां मरीजों की भारी भीड़ देखी गयी। गांवों में मेले का व्...