सोनभद्र, सितम्बर 21 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग के रासपहरी गांव के समीप रविवार की सुबह लगभग दस बजे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना में युवती का दोनों पैर टूट गया। वहीं दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा। कुछ आगे जाकर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक ट्रक सेमर का बोटा लादकर रेणुकूट की तरफ जा रहा था। रविवार की सुबह मुर्धवा बीजपुर मार्ग के रासपहरी गांव के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रही 25 वर्षीय मंजू पुत्री पतिराज निवासी रासपहरी को रौंद दिया। इससे युवती के दोनों पैर की हट्टी टूट कर चूर-चूर हो गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक का पीछा किया। यह देख चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा ली और आश्रम मोड़ से दुद्धी...