नैनीताल, मई 3 -- गरमपानी। काकड़ीघाट स्थित नीब करौरी महाराज के आश्रम में भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का पारायण किया गया। इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा में विशेष पूजा अर्चना के बाद हवन कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। सैकड़ों लोगों ने भागवत कथा में पहुंचकर भंडारे में प्रसाद लिया। काकड़ीघाट, खैरना, गरमपानी, सुयालबाड़ी, नौगांव, गडस्यारी, बेड़गांव, मनरसा, नावली आदि के लोग पहुंचे। श्री कैंची धाम ट्रस्ट के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू और शैलेष साह ने प्रसाद वितरित किया। यहां अनिल साह, ज्ञान सिंह, महेंद्र सिंह, आचार्य पदम उपाध्याय, आनंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...