जहानाबाद, मई 31 -- काको ,निज संवाददाता। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी काको मोहन चौधरी के सेवानिवृत्ति के बाद शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन मध्य विद्यालय काको में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार द्वारा किया गया जिसमें काको प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में काको नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष राहुल रंजन, बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मंटू एवं हुलासगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने श्री चौधरी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सदैव शिक्षक हित और छात्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे। शिक्षिका लालसा कुमारी के सेवा निवृत्ति होने पर उन्हे भी सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। प्रधानाध्...