जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- काको, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का पर्व इस वर्ष भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। स्थानीय बाजार समेत विभिन्न स्थानों पर परंपरागत ढंग से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना हुई। पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। काको, पाली बाजार, नोन्ही, काज़ीसराय, दक्षिणी, काज़ी दौलतपुर समेत कई स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं और सजावट लोगों को अपनी ओर खींच रही थीं। प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती गई। सभी पूजा पंडालों के समीप स्थायी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, वहीं फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में सुरक्षा का भरोसा भी जगाया गया। गुरुवार की शाम हुई मूसलधार बारिश ने दशहरा उत्सव की रौनक थोड़ी देर के लिए जरूर फीकी कर दी, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। लोग बार...