कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर। काकोरी रेल कांड के शहीदों की याद में चंद्रशेखर आज़ाद जन कल्याण समिति ने कमला नेहरू पार्क में कौमी एकता सभा आयोजित की गई। पूर्व पार्षद विजय नारायण शुक्ला ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पण किया और कहा कि क्रांतिकारियों ने अंग्रेज़ी हुकूमत को हिला दिया था। समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडे ''निन्नी'' ने कहा कि काकोरी के क्रांतिकारियों का बलिदान युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। सभा में हर्षित शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, रवि दत्त मिश्रा, तिलकचंद कुरील, राजेश त्रिपाठी, प्रतिभा साहू और अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...