रांची, जून 7 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। ऑल इंडिया एससी/एसटी/बीसी एम्प्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल की एनके एरिया कमेटी का पुनर्गठन कर दिया गया है। इस संबंध में काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष सह महामंत्री सीसीएल बृजकिशोर राम ने एनके एरिया महाप्रबंधक को पत्र भेजकर नवगठित कमेटी के पदाधिकारियों की जानकारी साझा की है। नवगठित कमेटी में संरक्षक- राकेश रौशन, मिथलेश पासवान, मनोज रजक और राघवेंद्र पासवान, अध्यक्ष- दिलीप गंझू, कार्यकारी अध्यक्ष-प्रमोद राम, उपाध्यक्ष- रिजवान अंसारी, चंद्रदीप पासवान, असरफी राम, सचिव दिलीप कुमार पासवान, उप सचिव कार्तिक सतनामी, संजय कुमार, चूरामन दास, संगठन मंत्री राम प्रवेश राम, कोषाध्यक्ष थेरा मांझी और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दिनेश भर, राजकुमार दास, मनोज चौधरी, बिरसा उरांव, लालजीत गंझू, मनोज राम, रामलाल राम और हरेंद्र क...